Ar. Achal K Choudhary - "Our beloved father figure executive director and advisor, Institute of Business Management & Research IPS Academy Dr. V D Nagar departed his soul yesterday evening for heavenly adobe, May God Give strength to family's member to bear this great loss and may rest devine soul in heavenly peace.........."
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. विष्णुदत्त नागर का रविवार शाम को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। उन्होंने अर्थशास्त्र की लगभग 25 से अधिक किताबें लिखी। अर्थशास्त्र में पीएचडी कर डॉक्टरेट की उपाधि लेने वाले वे प्रदेश के पहले व्यक्ति थे और उनके अधीन 96 शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि ली है। डॉ. नागर मध्यप्रदेश योजना आयोग और किसान आयोग के सदस्य रहे। भारत सरकार ने 1986 में उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक नियुक्त किया था।
No comments:
Post a Comment